पुलिस बच्चे के मां-बाप की पहचान करने में जुट गई है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी बच्चे के पैरेंट्स को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इतनी कम उम्र में बच्चे को ड्राइविंग करने देने का मतलब उसके साथ-साथ अन्य लोगों को भी जोखिम में डालना है. पाकिस्तान में एक 5 साल के बच्चे की दिल दहला देने वाली ड्राइविंग की वीडियो सामने आया है. इस वीडियो की वजह से स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. दरअसल, यह बच्चा पाकिस्तान के 7वें सबसे बड़े शहर मुल्तान में बेखौफ होकर कार चला रहा था. खास बात यह है कि इस दौरान न तो पुलिस का ध्यान उस पर गया और न ही गाड़ी किसी पुलिस चेकिंग के दौरान रोकी गई. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बच्चा काले रंग की टोयोटा लैंड क्रूजर रफ्तार के साथ दौड़ा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चे की उम्र महज पांच साल है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुल्तान की व्यस्त सड़कों में से एक बुसान रोड का है. वहीं, कार में उसके साथ कोई भी बड़ा मौजूद नहीं है. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है.
पाकिस्तान में 5 साल के बच्चे ने रफ्तार से दौड़ाई कार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अलर्ट